एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सिविल कोर्ट प्रांगण में सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य अंगीरस एवं महासचिव आदित्य सिंह ने यूपी बार काउंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन हरिशंकर सिंह एडवोकेट का माल्यापर्ण एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शासन द्वारा एमएसी ट्रिम्युलन कोर्ट न्यायालय परिसर से बाहर ना किया जाये। घरेलू हिंसा से सम्बंधित केंद्र को शहर से बाहर किये जाने पर विरोध जताया और उसको कोर्ट परिसर के पास ही किये जाने की मांग के अलावा अनेक समस्याओं को बताया गया। यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन हरिशंकर सिंह एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जायेगा। कहा कि बार काउन्सिल द्वारा जो योजनाएं लागू हैं, उनका लाभ अधिवक्ताओं को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अधिवक्ता हित के लिए वह संघर्ष को भी तैयार हैं। उन्होंने सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन को पुस्तकालय में पुस्तकें उलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य अंगीरस व संचालन आदित्य सिंह ने किया। समारोह में सिंद्धार्थ त्यागी, चै.रणधीर सिंह, चै.जानिसार एडवोकेट, रविंद्र पुंडीर, महताब खान, अशोक पुंडीर, सुशील गोयल, अशोक जुड्डी, ओमी पंवार, अमित मेहरा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।