सहारनपुर। डा. भीम राव अम्बेडकर की 128वीं जयंती के अवसर भीम युवा संस्था और एकता युवा संस्था ने विचार गोष्ठी और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने भीम राव अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
शारदानगर मे भीम युवा संस्था और एकता युवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए आलोक तनेजा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का योगदान अतुलनीय है। बाबा साहेब सिर्फ जाति विशेष के रहनुमा नहीं थे बल्कि उन्हें संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधने की कोशिश की। हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश को मजबूत करना चाहिए। कार्यक्रम में काव्या, देवांश और कल्पना जाटव ने कविता के माध्यम से ने बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में अवगत कराया और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इसी बीच संस्था के अध्यक्ष उदय राज, महासचिव अंकुश कुमार, सह महासचिव वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मानिक राज, सचिव संजय जाटव और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष सुशील कपिल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके समय सिंह, रुपेश कर्णवाल, काशीराम, वीरेंद्र, क्षत्रपाल, प्रवीण , मगराज ,विनोद, मदनलाल, रूपचंद, हुकुमचंद, तरुण, गौरव, रघुनाथ, सूर्यकांत, मनीष, राजू नितिन समेत संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुप जाटव ने किया।