सहारनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज जनपद के समस्त राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूलों में चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं समाज को शत-प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया गया।
इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मताधिकार। लोकतंत्र की है यही पुकार, वोट देना है अबकी बार। हम चुनेंगे सही चुनेंगे, अच्छे को चुनेंगे सच्चे को चुनेंगे। आपका मत आपकी आवाज है। एक वोट से होती जीत हार, वोट न हो कोई बेकार। वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। सबकी सुनें सभी को जानें, निर्णय अपने मन का मानें।