सिटीवेब/तारिक सिद्दकी
रामपुर मनिहारान। शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में पहुँचे उपजिलाधिकारी एसपी सिंह ने कहा कि प्रधानमन्त्री आवास योजना में केवल पात्र लोग ही आवेदन करें। उन्होंने कहा कि अपात्र लोगों के आवेदन करने से पात्र लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि जाँच में कोई अपात्र व्यक्ति लाभ लेते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मौर्य ने कहा कि नगर पंचायत में आयोजित शिविर में जिन लोगों ने आवेदन जमा किए हैं उनकी जाँच कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति नगर पँचायत के शिविर में आने से रह गया हो तो वह कार्यालय समय में उनसे सम्पर्क कर सकता है।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले।अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मौर्य ने कहा कि अपात्र लोग आवेदन न करें और न ही योजना में लाभ लेने के लिए किसी को पैसा दें।यदि कोई भी गलत तरीके से योजना लाभ लेता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही करायी जाएगी।उन्होंने कहा कि अपने स्तर से भी जाँच करेंगे और अगर कोई व्यक्ति ऐसे किसी अपात्र व्यक्ति की जानकारी देना चाहे जो अवैध रूप से योजना का लाभ ले रहा हो तो उनके कार्यालय में सूचना दे सकता है। इस दौरान रोहित चैहान, नफीस सिद्दीकी,पोपिन कुमार सहित सभासद व डूडा कर्मचारी मौजूद रहे।