एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मोहल्ला गोटेशाल निवासी आढ़ती नौशाद खां की मंडी समिति में दुकान है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह वो दुकान पर पहुंचे तो बाहर लगे प्याज के बोरों में से एक बोरा गायब मिला। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें एक युवक प्याज का बोरा चोरी कर ले जाते हुए दिखा। बताया जाता है कि शाम को वहीं युवक फिर नौशाद खां की दुकान पर चोरी करने के इरादे से पहुंचा तो उन्होंने उसे पहचान लिया और उसे पकड़कर धुनाई करने के बाद मंडी थाना पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक का नाम अनीस अहमद निवासी रायवाला गली नंबर तीन बताया जाता है।