सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र व्यक्ति आवेदन कर उठाएं योजना का लाभ=उक्त विचार नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी रामचंद्र मौर्या ने व्यक्त किए।
क्षेत्र के तेलीपुरा में नगर पंचायत द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।इस कैंप में 130 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने आवेदन जमा कराएं।
अधिशासी अधिकारी रामचंद्र मौर्य ने बताया कि नगरपंचायत की सीमा का विस्तार होने पर तेलीपुरा व नाजिर पुरा गांव नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत आने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भरे जाएंगे।उन्होंने बताया कि इस योजना के फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म नहीं भरे जाएंगे।प्रधानमंत्री आवास योजना में जो पात्र लोग हैं वह इस कैंप में अपना फार्म भर सकते हैं।फार्म भरने के लिए डूडा विभाग की टीम उपस्थित है पात्र लोग अपना आवेदन जमा करा दें इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने जनता से विशेष अपील की करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास निशुल्क है इस योजना में किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार का कोई लेनदेन ना करें किसी भी व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता के लिए कोई पैसा मांगता है तो इसकी सूचना सीधे नगर पंचायत आकर दें ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह ने तेलीपुरा वे नाजिर पुरा क्षेत्र के लोगों को नगर पंचायत की सीमा में आने पर उन्हें बधाई देते हुए उन्होंने जनता से बिजली पानी जनरेटर सफाई व्यवस्था सड़के बनाकर विकास कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र का विकास समान रूप से कराया जाएगा।इस दौरान डूडा विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ब्रज भूषण सिंह,वैभव शर्मा,करुनाकर,अक्षय,सभासद राजेश मेनवाल,सभासद कर्मसिंह,सभासद सन्दीप सैनी, सुंदर लाल आदि लोग मौजूद रहे।