सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। राजकीय महाविद्यालय नानौता का राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय महाविद्यालय परिसर मंे आयोजित किया गया। जिसमें दोनों ईकाइयों ने स्वच्छता अभियान चलाया।
सोमवार को राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा. इन्दू व डा. कुलदीप सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सूखे और गीले कूडे को अलग-अलग एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। इसके साथ क्रीडा मैदान में झाडियों को काटकर नष्ट कर समतलीकरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सार्वजनिक स्थालों पर भी अपने अनुशासित आचरण व व्यवहार से संपूर्ण समाज व राष्ट्र के सामने आर्दश प्रस्तुत करने का आह्वाहन किया गया। इस दौरान डा. योगेन्द्र कुमार, डा. राजेश कुमार, डा. मनीष कुमार, डा. गरिमा चैधरी, डा. प्रमोद चैहान, डा. अजय बिन्द, श्रीमति रीना आर्या, आदि उपस्थित रहे।