सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनपद की 21 थाना क्षेत्रों की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विभिन्न अपराधों में लिप्त 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।
-आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही-
1- थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा संगम ढाबे के सामने से अभि0 शाहबाज पुत्र साहिल निवासी कमेंशपुर थाना फतेहपुर, सहारनपुर को 20 पव्वे देशी शराब सहित किया गिरफ्तार।
2- थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा मुजाहिदपुर रोड से अभि0 जगदीश पुत्र नंदा निवासी शहजाद पुर उर्फ ढाल वाला थाना फतेहपुर, सहारनपुर को 26 पव्वे देशी शराब सहित किया गिरफ्तार।
3- थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा ग्राम गंदेवड बस स्टैंड से अभि0 मुकर्रम पुत्र भूरा निवासी गंदेवड थाना फतेहपुर, सहारनपुर को 10 लीटर अप मिश्रित शराब व यूरिया सहित किया गिरफ्तार।
4- थाना गंगोह पुलिस द्वारा आलमपुर रोड से नकुड रोड की ओर से अभि0 श्रवण पुत्र बलबन निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना गंगोह, सहारनपुर को 06 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का सहित किया गिरफ्तार।
5- थाना गंगोह पुलिस द्वारा चकवाली की ओर जाने वाले रास्ते से अभि0 अजय कुमार उर्फ काला पुत्र पिंटू राम निवासी अलीपुरा थाना गंगोह, सहारनपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
6- थाना गंगोह पुलिस द्वारा दूधला रोड से ग्राम मोहल्ला से अभि0 विनोद पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम मोहड़ा थाना गंगोह, सहारनपुर को 48 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का सहित किया गिरफ्तार।
7- देवबंद पुलिस पुलिस द्वारा कुलसठ तिराहे से अभि0 लोकेश पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम कुलसठ थाना देवबंद, सहारनपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
8- थाना नानौता पुलिस द्वारा जंगल ग्राम ओदरा से अभि0 मांगेराम पुत्र पुभी निवासी ओदरा थाना नानौता, सहारनपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
9- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चमन पैलेस के गेट पर चैकी नुमाइश कैंप के पास से अभि0 सोहेल पुत्र मोहम्मद अली निवासी गली नंबर 12 धोबी वाला 62 फुटा रोड थाना मंडी, सहारनपुर को 43 पव्वे देशी शराब सहित किया गिरफ्तार।
10- थाना चिलकाना पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप के पीछे ग्राम भोजपुर गुर्जर से अभि0 विजय उर्फ मोंटी पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम भोजपुर गुर्जर थाना चिलकाना, सहारनपुर को अप मिश्रित रेक्टिफाइड शराब बनाते समय 18 बोतल पार्टी स्पेशल पंजाब मार्का व 07 बोतल अप मिश्रित रेक्टिफाइड शराब व 1.5 किलोग्राम यूरिया, 500 ग्राम स्प्रिट, 01 प्लास्टिक का मग्गा एवं बाल्टी सहित किया गिरफ्तार।
11- थाना नागल पुलिस द्वारा सुबरी महराव माली के पास से अभि0 अनमोल पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम सुबरी मेहराव थाना नागल, सहारनपुर को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
12- थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा हरिया बांस वाले रास्ते से अभि0 1-राकेश कुमार पुत्र सीताराम 2-नीटू पुत्र बलवंत सिंह निवासी दिनारपुर थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर को 02 प्लास्टिक की केन में 05 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
13- थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा तिवाया व खतौली गुर्जर वाले तिराहे के पास से अभि0 संदीप कुमार पुत्र बीरबल सिंह निवासी तिवाया थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर को 04 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।
-आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही-
1- थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा रुड़की रोड गंगा मैया होटल छुटमलपुर से अभि0 शौकीन पुत्र नसीम निवासी ग्राम कलसिया थाना बेहट, सहारनपुर को 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार।
2- थाना गंगोह पुलिस द्वारा बेगीनाजर से अभि0 अबूजर पुत्र महमूद निवासी कुंडा खुर्द थाना गंगोह, सहारनपुर को 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार।
3- थाना मंडी पुलिस द्वारा मदनपुरी पार्क चैकी मंडी समिति के पास से अभि0 राशिद पुत्र रमजानी निवासी मुजफ्फरी वाली गली खाताखेड़ी थाना मंडी, सहारनपुर को 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार।
-जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही-
1- थाना नागल पुलिस द्वारा बंद पड़े पेट्रोल पंप कस्बा नागल से अभि0 अरविंद पुत्र ब्रहम प्रकाश निवासी ग्राम डगडोली थाना नागल, सहारनपुर को सट्टे की खाईबाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 260 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।