सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर।चंद्रनगर स्थित आशा माॅर्डन स्कूल में पांच दिवसीय राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन अनेक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश की। प्रतियोगिता के बारे में आशा माॅर्डन स्कूल के प्रधानाचार्य दिव्य जैन ने बताया कि सोमवार की शाम को प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन किया गया था। प्रतियोगिता 22 नवम्बर तक चलेगी। प्रतियोगिता में 150 स्कूलों के करीब एक हजार से अधिक बच्चे शामिल हैं। स्कूल में हो रही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उन्होंने इस गर्व की बात बतायी।