सिटीवेब/शिवानी शर्मा
सहारनपुर। यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के आह्वान विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी शनिवार को भी हड़ताल पर रहे। शुक्रवार को भी कर्मचारियों ने नारेबाजी कर हड़ताल की थी। कर्मचारियों ने वेतन पुनरीक्षण समझौते सहित अनेक मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि बैंक कर्मी पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्ची घटकों पर 20 प्रतिशत वृद्धि पर वेतन पुनरीक्षण समझौता पूरा करने, सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना समाप्त हो और बैंकों के विलय पर रोक लगाई जाने सहित अनेक मांगो को उठाया गया।