सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। श्री बालाजी धाम बेहट रोड के बारहवें वार्शिकोत्सव के प्रथम चरण के कार्यक्रमों की श्रंखला में निकाली जा रही प्रभातफेरियों के 10वें दिन सोमवार को भी श्री बालाजी महाराज की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी का शुभारंभ श्री बालाजी धाम के संस्थापक गुरू श्री अतुल जोशी जी महाराज ने श्री बालाजी महाराज के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर श्री बालाजी महाराज के रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सोमवार की सुबह करीब छह बजे संत नगर निवासी बबलू के आवास से निकाली गई प्रभातफेरी का शुभारंभ श्री बालाजी धाम के संस्थापक गुरू अतुल जोशी जी महाराज ने श्री बालाजी महाराज के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद प्रभातफेरी नुमाईश कैंप, गोपाल नगर होते हुए केषव नगर में गुलाब सिंह के आवास पर पहुंची, जहां पर प्रभातफेरी को विश्राम दिया गया। प्रभातफेरी के दौरान भक्तों द्वारा श्री बालाजी महाराज, श्री कोतवाल कप्तान साहब और श्री प्रेतराज सरकार के जयकारों से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। भक्तों का षुभाशीष देते हुए अतुल जोषी जी महाराज ने कहा कि प्रातःकाल की गई ईश्वर की वंदना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी महाराज अपने हर भक्त के संकटों का हरण करते हैं। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर श्री बालाजी महाराज के रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पार्षद विजय कालड़ा, बिट्टू कुमार, सांवरा संकीर्तन परिवार, राधा रमन दास, बिरजू कुमार, मोहित कुमार, अंजलि, गीता कुमारी, राधे श्याम यादव, शरद , योगेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, बबलू,अजय आदि शामिल रहे।