सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन से जुडे़ किसानों ने रामपुर मनिहारान में दिल्ली रोड पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। भाकियू के जिलाध्यक्ष चैधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गन्ने की होली जलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के बिजली का रेट तीन गुणा कर दिया, लेकिन गन्ने का रेट तीन साल पुराना ही दिया जा रहा है। किसानों के बकाया भुगतान की तरफ ध्यान न देकर उन पर फर्जी मुकदमें किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी समस्याओं को लेकर 21 दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा।