सहारनपुर। वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ और स्व. इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रुप में मनायी जायेगी।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व0 इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि दिनांक 31-10-2019 को‘‘राष्ट्रीय संकल्प दिवस‘‘के रुप में मनायी जायेगी तथा राष्ट्रीय एकीकरण प्रतिज्ञा ली जायेगी। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालय में राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजकर 10 मिनट से 9 बजकर 12 मिनट तक 02 मिनट का मौन धारण कर तथा श्रद्वांजली सभा आयोजित कर अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा दिलायें।जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 31-10-2019 को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’के रुप में मनाया जायेगा। उन्होने समस्त विभागाध्यक्ष को‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’के अवसर पर प्रातः सवा नौ बजे अधिकारियों व कर्मचारियो को शपथ दिलाने के निर्देश दिये।