-आशा कार्यकर्ता नवविवाहितों को दे रहीं किट, पिछले साल 4972 किट बांटी गयीं
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग की पहल रंग ला रही है। नई नवेली दुल्हनों के लिए शगुन किट बड़े काम की साबित हो रही है। इसको आशा कार्यकर्ता बांट रही हैं।
पिछले साल 2019 में शासन से कुल 5100 किट मंगवाई गई थीं। इनमें से 4972 किट नवदंपतियों को बांटी गईं। नए साल 2020 में भी शगुन किट बांटी जा रही हैं। आशा कार्यकर्ताओं को इसके एवज में प्रत्येक किट के हिसाब से 100 रुपए मिलते हैं। इस वर्ष के लिए 9000 किट का आर्डर दिया गया है।
प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमा नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन की सामग्री से युक्त एक किट भेंट करता है। इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए प्रसाधन की सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन की सामग्री होती है। जिला परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डा.विक्रम सिंह पुंडीर ने बताया मिशन परिवार विकास के तहत परिवार नियोजन साधनों को अपनाने एवं नव विवाहिताओं को इसके प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से श्नयी पहल किटश् की शुरुआत की गयी। शादी के बाद ससुराल आने वाली नवविवाहिताओं को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से शगुन किट दी जाती है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक खालिद हुसैन ने बताया कम उम्र (20 साल से कम) में गर्भावस्था में जटिलताएं अधिक होती हैं। श्नयी पहल किटश् कम उम्र की महिलाओं को यह अवसर देती है कि जब तक बच्चा पैदा करने की उपयुक्त उम्र न हो, तब तक वह गर्भधारण करने से बच सकती हैं। उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जनपद समेत प्रदेश के 57 उच्च प्रजनन दर वाले जिलों में इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत मिशन परिवार विकास के तहत की गयी है।
किट में सामग्री
नवविवाहिताओं को जो किट (बैग) आशा द्वारा दी जाती है, उसमें एक बधाई-पत्र, दुल्हन के श्रृंगार के साथ परिवार नियोजन के संसाधन, विवाह पंजीकरण फार्म, एक पंफलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलियां, गर्भ जांच किट, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियां, तौलिया, कंघी, बिंदी, नेल कटर, दो सेट रूमाल, शीशा तथा जानकारी कार्ड होता है।