एसएल कश्यप।
सहारनपुर। पंजाब से आई एक्सप्रेस ट्रेन में एक वृद्ध को जहरखुरानी गिरोह ने अपना निशाना बना लिया। पंजाब से आकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रुकी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में एक 65 वर्षीय वृद्ध के बेसुध पड़े होने की जानकारी यात्रियों ने जब रेलवे पुलिस को दी तो आरपीएफ कांस्टेबल बलवंत मलिक ने वृद्ध को ट्रेन के कोच से उतार जिला अस्पताल पहुंचाया। आरपीएफ के मुताबिक वृद्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से आईडी मिली जिसके आधार पर उसका नाम बलवंत निवासी जनकपुरी दिल्ली होने का पता लगा। साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दी गई। चिकित्सकों ने वृद्ध को जहर सेवन में भर्ती किया। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में वृद्ध जहर खुरान गिरोह का निशाना बना। जो उसकी नगदी व सामान लूटकर फरार हो गया। बाद में परिजन भी अस्पताल पहुंचे और फिर वृद्ध को अपने साथ लेते गए।