एसएल कश्यप।
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मल्हीपुर में श्मशान घाट के निर्माण में ग्रामवासियों ने घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच की मांग की थी। ग्रामवासियों का कहना था कि श्मशान घाट के निर्माण के लिए 24 लाख 11 हजार रूपये के लगभग भेजे गये थे। आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा श्मशान घाट के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर आधे पैसे भी नहीं लगाये गये। शनिवार को ग्रामवासियों की शिकायत पर डीएम के आदेश पर जिला उद्यान अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य की पैमाईश कर ली गई है। निर्माण में इस्तेमाल की गई ईंट, बजरी, लोहा आदि को भी परखा जा रहा है। जांच चल रही है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इस दौरान ग्रामीण चंद्र प्रकाश, गययूर अली खां, खुशनूद अली खां, अनिल कुमार, अनुराग, राजेश कुमार, अजय साहनी, अमित, अनुराग आदि मौजूद रहे।