सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को पिछड़े-अति पिछड़े एकीकरण अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल का पदाधिकारियो ने जोरदार स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद राजा रामपाल ने कार्यकर्ताओ को अभियान के तहत विस्तार से जानकारी दी और उनके सुझावों को सुना। इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष मुजफ्फर तोमर,नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा,देहात विधायक मसुद अख्तर, पूर्व विधायक शशि वालिया, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।