-ग्रामीणों व प्रधान के ट्रैक्टर ट्राली की मदद से बाहर निकाला गौवंश
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता।एक और जहां प्रदेश की योगी सरकार गौवंश को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही है। तो वहीं इसके उलट प्रदेश के अधिकारी सरकार की साख को पलीता लगाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड रहे है। इसी कडी में पिछले दो दिन से गांव सूभरी में पैर टूटे राजवाहे में गिरा एक गौवंश मरणासन्न स्थिती में पाया गया। जिसकों गांव वालों की मदद से बाहर निकाला गया।
पिछले दो दिनों से नानौता थाना क्षेत्र के गांव सूभरी के राजवाहें में एक गौवंश गिर गया। जिसका पैर टूटा होना बताया जा रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पशुपालन विभाग से लेकर उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया। लेकिन इस मामले मंे कोई कारवाई न की गई। घायल अवस्था में राजवाहे में पडे गौवंश को आवारा कुत्तों द्वारा मांस नोचे जाने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर दौडे। जहां ग्राम प्रधान मेघराज सिंह द्वारा अपनी ट्रैक्टर ट्राली लाकर व ग्रामीणों विकास, सुमित, अनूपसिंह, रविन्द्र, अरविन्द, भूरा, रंजीत सिंह, प्रदीप, रोहित, व अन्य राहगीरों की मदद गौवंश को राजवाहे से बाहर निकालकर उसका निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार घायल गौवंश की हालत चिंताजनकर बनी हुई है।