सहारनपुर। दीपावली त्योहार को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सुरक्षा व्यवस्था बरतने की सलाह दी जा रही है। दीपावली के त्यौहार पर आतिशबाजी और पटाखे छुड़ाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके तहत जनपद के आला अधिकारी नागरिकों से नियमों के तहत पटाखे चलाने की अपील कर रहे हैं । पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीआईजी, एसएसपी, एसपी देहात, एसपी सिटी, सभी क्षेत्राधिकारी ,थाना प्रभारी लगातार सड़कों पर गश्त कर रहे है । चप्पे-चप्पे पर फोर्स को तैनात किया गया है ।सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है । एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पटाखे छोड़ने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। निर्धारित ध्वनि के पटाखे चलाएं । यदि कोई व्यक्ति बीमार है या वह दिवाली का त्यौहार नहीं मनाता तो वहां पर पटाखे ना छोड़े। दूसरों का ध्यान रखें। एसपी सिटी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट किया गया है। दीपावली व अन्य त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।