सहारनपुर। गुरुवार को 31 अक्टूबर के अवसर पर सहारनपुर पुलिस लाइन से देहरादून चैक स्थित लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल चैक तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी में हिस्सा ले रहे रंगरूटों, पुलिसकर्मियों और स्कूली बच्चों को रवाना किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि आज 31 अक्टूबर के अवसर पर देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। इसी क्रम मे पुलिस लाइन से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।रन फॉर यूनिटी के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी देश की एकता के लिए की जा रही है।