सहारनपुर। काशीराम कालोनी के लोगों ने टंकी से खराब पानी निकलने पर हंगामा कर दिया। क्षे़त्रवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 4 साल से पानी की टंकी की सफाई न होने के चलते उनकी पानी की टंकी से कीटे-मकौडे़ निकल रहे हैं। जिससे वह काफी परेशान है। खराब पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। उन्होंने पानी के सैंपल भी दिखाये; जिन्हें देखने से लग रहा था कि पानी गंदा है। उन्होने टंकी की सफाई की मांग भी की।