सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी अंकित जाटव ने वरिष्ठ पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पदमुक्त होने की घोषणा कर दी। बुधवार को अपने आवास जाटव नगर में पत्रकार वार्ता के दौरान अंकित जाटव ने बताया कि मैंने अपने उपर हो रहे मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न की शिकायत सम्बंधित एक पत्र फैक्स के माध्यम से बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को भेजा था। मेरे द्वारा भेजे गये शिकायती पत्र की भनक मंडल एवं जिला पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में मुझे प्रेसनोट जारी कर पदमुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरे विरूद्ध एक साजिश है। बहन जी में आस्था रखते हुए मैं पार्टी पद व सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं।