एसएल कश्यप
सहारनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, मंत्री उ0प्र0 सुरेश कुमार खन्ना ने नगर विकास विभाग/जल निगम/डूडा/समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि शौचालय बनाने के साथ-साथ मरम्मत का कार्य की जिम्मेदारी भी आपकी है। स्वयं चैक करें। हमें वहां जाकर कार्य को सम्पन्न कराना है। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत टायलेट बनाने के साथ मेन्टीनेंश की बात भी जरूर कर लें। स्मार्ट सिटी में अतिक्रमण यंहा की बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से किया जाए। सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पॉलीथीन को पकड कर उस पर तत्काल रोक लगायी जाये। जिस पर नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि शहर में 19 कुन्तल पॉलीथीन जब्त की गयी है और जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे सहारनपुर में 4062 कुन्तल पॉलीथीन जब्त की गयी है। खन्ना ने कहा कि प्रत्येक बृहस्पतिवार को दुकानों पर पॉलीथीन संबंधित छापे मारें। जल निगम द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि पेयजल योजना में 66 प्रतिशत कार्य हुआ है। दिसम्बर तक पेयजल आपूर्ति चालू कर दी जायेगी। 76 पेयजल योजना ग्रामीण क्षेत्रों मे है। इस पर मंत्री ने कहा की पानी की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। अगर क्वालिटी ठीक न हो तो हम किसी भी सीमा तक जा सकते है। मंत्री ने एसएसपी दिनेश कुमार पी0 को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों के साथ तीन महिने से बैठक नही हुयी है। जल्द ही बैठक करा लें। और जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ढमोला नदी के किनारे जितनी बस्तियां है उनका प्रपोजल बनवाकर भिजवांए। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने अवगत कराया कि हम लोगों ने 165 करोड की योजना में कम्पनी बाग को भी जोडा है। जिसमें सडकें, चैराहे, ट्रैफिक सिस्टम की लाईटें आदि है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल लक्ष्य 20440 का है। लाभार्थी 4000 लोग है। इस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा मंगलवार को की जानी है। पात्र कितने पाये गये, कितनों की जिये टैकिंग की और कितने रह गये है। बैठक में नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट टायलेट के लिये 02 करोड रूपये है। डीपीआर तैयार है। शहर के मेन 10 महत्वपूर्ण चैराहे योजना में जोड दिये गये है। इसके अलावा इस योजना में कम्पनी बाग को भी स्मार्ट सिटी में लिया गया है। उन्होंने बताया कि नवादा सांवलपुर स्थित गौशाला में 80 गाय है। पूरी गौशाला बनकर उदघाटन हो गया है। प्रत्येक गांय के चारे के लिये 30 रूपया के हिसाब से मिलता है। अगर कोई व्यक्ति निराश्रित गोवंश रखना चाहता है तो उसे 900 रूपया प्रति महिना सरकार द्वारा दिया जायेगा। इस मौके पर आयुष मंत्री मा0 धर्म सिंह सैनी, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र कश्यप, महापौर संजीव वालिया, कैराना सांसद प्रदीप चैधरी, महावीर राणा के अलावा मण्डलायुक्त संजय कुमार, डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0, एडीएमई एस0बी0सिंह, एडीएमएफ विनोद कुमार, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।