सहारनपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज नगर के विभिन्न नर्सिंग होम पर जैविक कचरा निस्तारण के संबंध में छापेमारी की और उनके द्वारा किये गये प्रबंधों की बारीकी से जांच की, जो पूर्णतया सही पाये गये और भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने के निर्देश दिये गये।
आज स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.एके त्रिपाठी के निर्देशन में जैन कॉलेज रोड स्थित प्रताप क्लीनिक सहित दर्जन भर नर्सिंग होम व क्लीनिकों पर जैविक कचरा निस्तारण के संबंध में छापेमारी कर चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं की जांच की गयी।
इस दौरान उनके द्वारा नर्सिंग होम के जैविक कचरा निस्तारण के संबंध में बनाये गये उपकरणों, लाइसेंस प्रक्रिया तथा उनके रखरखाव और कचरे को नष्ट किये जाने के लिए प्रयोग की जाने वाली मशीनों के संबंध में बारीकी से जांच की। जांच के दौरान सभी क्लीनिक होमों पर व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी। इस दौरान उन्होंने सभी नर्सिंग होम संचालको को निर्देश देते हुए कहा कि वह जैविक कचरा निस्तारण की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये तथा किसी प्रकार से जैविक कचरे को खुले स्थान पर निस्तारित न किया जाये।