एसएल कश्यप।
सहारनपुर। गागलहेड़ी में जहां एक ओर चैकी प्रभारी के बहादुरी की वाह-वाही हो रही हैं। वहीं क्षेत्र से लापता एक 16 वर्षीय युवती का 40 दिन से कोई पता नहीं चल पा रहा है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद गागलहेड़ी पुलिस आज तक युवती को बरामद नहीं कर पायी है। अनहोनी के डर से गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चैराखुर्द निवासी इल्ताफ सोमवार की सुबह ग्रामवासियों के साथ पुलिस लाइन पहुंचा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुत्री को बरामद करने की मांग की। एसएसपी दिनेश कुमार पी को दिये प्रार्थना पत्र में इल्ताफ ने बताया कि 22 जुलाई की सुबह करीब छह बजे घर से गोबर डालने गई थी। काफी देर तब घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई, तो कहीं अता-पता नहीं लग सका। अल्ताफ का आरोप है कि क्षेत्र के ही तीन युवक उसकी पुत्री को डरा-धमकाकर बाइक से कहीं ले गये हैं। इस सम्बंध में उसने गागलहेड़ी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस आज तक उसकी लड़की को बरामद नहीं कर पायी है।