सहारनपुर। जमीन बेचने में बाधा बन रहे युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने आज पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 17 अप्रैल को धर्म सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी फतेहपुर जट्ट ने सदर बाजार कोतवाली पर अपने पुत्र नन्हे को नदीम पुत्र पीरू मरीम निवासी ग्राम काजीपुरा द्वारा हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ नकुड़ के नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस द्वारा उक्त मुकदमें में नामजद आरोपी नदीम पुत्र पीरू मरीम निवासी ग्राम काजीपुरा थाना सरसावा को गांव से ही गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर इब्राहिमपुरा से आगे गंदे नाले में हत्या में प्रयुक्त किए हथियार कुल्हाडी को भी बरामद किया। पूछताछ में आरोपी नदीम ने बताया कि उसने ही नन्हे की हत्या की है, क्योंकि वह नवादा रोड स्थित अपनी दस बीघा जमीन को बेचने में अवरोध पैदा कर रहा था, जबकि उसके पिता धर्म सिंह से उक्त जमीन को बेचे जाने का मामला भी पूरी तरह तय हो चुका था और वह जमीन बिकवा रहा था, लेकिन नन्हे द्वारा बार-बार अपने पिता को जमीन न बेचे जाने की सलाह दे रहा था। जिसके चलते उसने योजना के तहत नन्हे को उसके घर से अपनी बाईक में बिठाकर अपने गांव काजीपुरा ले आया और कलरी गांव के जंगल में ले जाकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और कुल्हाड़ी को इब्राहिमपुरा के गंदे नाले में फेंक दिया था। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सरसावा सुदेश कुमार, उपनिरीक्षक राहुल देशवाल, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल सौरभ धामा, राहुल वत्स शामिल रहे।