नई दिल्ली ( 8 नवंबर ): नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर अब तक का सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अभी भी पुराने नोट नई करेंसी में बदले जा रहे हैं।
आप जानकर चौंक जाएंगे कि पुराने नोट के बदलने के इस खेल में कई बैंक अधिकारी भी मिले हुए हैं। पुराने नोटों के अदला बदली के खेल में कई ट्रस्ट भी शामिल हैं। ये खेल पैन इंडिया नेटवर्क के जरिए हो रहा है। br>
NIA के प्रवक्ता आलोक मित्तल ने न्यूज़ 24 से बातचीत में खुलासा किया है कि टेरर फंडिंग में पकड़े गए करोड़ों के पुराने नोट को नई करेंसी में बदलने की कोशिश चल रही थी।