सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार के क्षेत्र खलासी लाइन में स्थित शिव दयाल आहता कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कोतवाली सदर बाजार के शिवदयाल आहता कॉलोनी निवासी सचिन की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व कोतवाली देवबंद के रणखंडी निवासी मोहर सिंह की पुत्री संगीता से हुई थी। सचिन शहर में मसाला सप्लाई का काम करता है। संगीता की बुधवार की सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर उसके मायके वाले भी उसकी ससुराल पहुंचे। पिता के मुताबिक उन्हें बताया गया था कि संगीता के साथ कुछ हो गया है और वह जल्द यहां पहुंच जाएं। जब वह बेटी की ससुराल पहुंचे तो वहां उसका शव पड़ा मिला। जबकि ससुरालिये वहां वहां से फरार थे। मोहर सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के गले पर दबाव के निशान मिले हैं। पिता ने आरोपी दामाद और उसके परिजनों पर बेटी की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर बाजार में तहरीर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वही बाद में आरोपी पति भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सीओ द्वितीय मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि मामले को लेकर मृतका के परिजनों की ओर से आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर मिली है। सचिन का कहना था कि 2 दिन पूर्व हुई त्यौहार के मौके पर संगीता ने उसकी मां को बाना नहीं दिया था। इस बात को लेकर घर में तनातनी चली आ रही थी और इसी से क्षुब्ध होकर संगीता ने सुबह के समय घर में चुनरी का फंदा बना खुद को फांसी लगा ली।