एसएल कश्यप।
सहारनपुर। 10 लाख और बाइक की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया। दिल्ली रोड स्थित आईटीआई के निकट निवासी माही शर्मा के मुताबिक उसकी शादी 14 जनवरी 2019 को अंबाला कैंट के बलदेव नगर निवासी संजय पुत्र बाबूराम के साथ हुई थी। नवविवाहिता का आरोप है कि पति और सास ने.ससुराल में उसका दहेज उत्पीड़न किया। शादी के बाद से ही 10 लाख और बाइक की मांग करते हुए कई बार मारपीट कर उसे घर से निकाला गया। हर बार मायके में आई तो पंचायत के बाद आरोपी माफी मांग उसे साथ ले गए। मगर उसका बार-बार उत्पीड़न किया गया। विवाहिता का यह भी आरोप है कि पति और सास शराब पीने के आदी हैं और उस पर भी शराब पीने को दबाव बनाते थे। कई बार उसे जलाने को गैस खुला छोड़ दिया। आरोप है कि 13 जुलाई की रात भी मारपीट कर उसे ससुराल से निकाल दिया गया और मांग पूरी ना होने पर उसे जला देने की धमकी दी गई। पीड़िता ने कोतवाली सदर बाजार में आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।