सहारनपुर। गागलहेड़ी स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष योगेश कुमार का भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने का तांता लग गया। बताया जाता है कि योगेश कुमार प्रदेश मेँ बी.एस.पी.के अभी तक के सबसे युवा जिला अध्यक्ष बनाये गये हैं। बी.एस.पी.सुप्रीमो द्वारा योगेश कुमार को बहुजन समाज पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर है। सभी कार्यकर्ताओ का लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराया और सभी कार्यकर्ताओ ने जोश के साथ बसपा मूवेन्ट को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । जोगेन्द्र कुमार ,चैधरी आजाद प्रधान,जाकिर अंसारी प्रधान, जागीर सिंह प्रधान,अनीस पूर्व प्रधान,एङ विनोद कुमार, मुनेश पूर्व प्रधान, पूर्व प्रधान दिलशाद अहमद, कृष्ण भारापुर, जावेद, तनवीर, रजनीश, राजबीर पाली, ङा रामशरण, ाजेश कुमार सोना ,नफासत खान आदि सेकंडों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।