सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। उतर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने नगर के दर्जनों व्यापारियो को व्यापार मण्डल की सदस्यता प्रदान कराते हुए व्यापारियो को नगर व युवा इकाई मे पदाधिकारी बनाते हुए उनका फूलमालाओ से स्वागत किया गया।
नगर पंचायत के मीटिंग हाल मे नगर अध्यक्ष सतीश चावला की अध्यक्षता व जिला संयोजक राजीव नामदेव के संचालन मे हुई बैठक मे नगर की मेन बॉडी मे वरिष्ठ व्यापारी शिवचरण सिंघल को नगर मंत्री, हार्दिक तनेजा को कानूनी सलाहकार, युवा इकाई मे नगर महामंत्री राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनन चावला व नगर उपाध्यक्ष हिमांशु गर्ग को बनाया गया, सभी व्यापारियो ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमाला डालकर स्वागत किया ,इस अवसर पर व्यापार मण्डल के जिला संयोजक राजीव नामदेव व जिला उपाध्यक्ष सरदार अरविंदर सिंह काका ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे व्यापारी हित मे कार्य करना है व संगठन को मजबूत करना है। उन्होंने व्यापारियों से आवाहान किया कि आगामी 24 जनवरी दिन शुक्रवार को व्यापार मण्डल एक व्यापारी गोष्ठी का आयोजन कर रहा है जिसमे प्रदेश महामंत्री लोकेश अग्रवाल सहित जिले के जीएसटी विभाग, श्रम विभाग व खाद्य विभाग के सभी बड़े अधिकारी नगर मे आ रहे है जो व्यापारियो की समस्याओं का निराकरण व विभाग की योजनाओं के बारे मे व्यापारियो को जानकारी देंगे।व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष सतीश चावला ने सभी व्यापारियों से आवाहन किया इस गोष्ठी मे भारी संख्या मे व्यापारी शामिल हो। उन्होंने नए पदाधिकारियों को व्यापारी हित मे कार्य करने की प्रेरणा दी व उन्हें शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जिला संयोजक राजीव नामदेव, नगर अध्यक्ष सतीश चावला,नगर प्रभारी दर्शन लाल,नगर महामंत्री शिवकुमार राणा,नगर कोषाध्यक्ष सुशील नामदेव,नगर उपाध्यक्ष सलमान मलिक, संगठन मंत्री विकास जैन, नगर उपाध्यक्ष दिनेश चाबा, कानूनी सलाहकार हार्दिक तनेजा, नगर मंत्री शिवचरण सिंघल, युवा अध्यक्ष अंकुर जैन,युवा महामंत्री राहुल अग्रवाल,युवा कोषाध्यक्ष मनन चावला,युवा उपाध्यक्ष हिमांशु गर्ग, रोबिन जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।