सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। शहर के छह वार्डों में अमृत योजना के तहत नयी सीवर लाईन डाली जायेगी व 14 किमी पुरानी सीवर लाईन की मरम्मत की जायेगी तथा निगम द्वारा तीन हजार घरों को निशुल्क सीवर कनेक्शन दिये जायेंगे। इस योजना पर एक सौ करोड़ रुपये का व्यय आयेगा। योजना का शुभारंभ 20 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे खेमका सदन के सामने से मेयर संजीव वालिया द्वारा किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत वार्ड न. 55 चंद्रनगर, वार्ड न.16 नवीननगर, वार्ड न. 48 आवास विकास, वार्ड न. 37 गिल कॉलोनी, वार्ड न. 50 हकीकत नगर, वार्ड न. 34 इलाहीपुरा को शामिल किया गया है। मेयर संजीव वालिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना के तहत उपरोक्त वार्डों के अंतर्गत 59 किमी लंबी नयी सीवर लाईन डाली जायेगी तथा 14 किमी लंबी पुरानी सीवर लाईन की पुर्नस्थापना का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा 2.14 किमी सीवर लाईन की सफाई की जायेगीं। पांच बायोडाइजस्टर लगाने के अलावा एक डारेक्ट इन लाईन पम्पिंग सिस्टम भी एसटीपी पर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि तीन हजार नये सीवर कनेक्शन निगम की ओर से उपभोक्ताओं को निशुल्क दिये जायेंगे। इससे सात एमएलडी सीवर निस्तारण की व्यवस्था की जायेगी।