सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सिद्धपीठ श्री सांई मंदिर में नववर्ष कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में लोग सांई की भक्ति झूमने को मजबूर हो गये। इस दौरान हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
बेहट रोड स्थित सिद्धपीठ श्री सांईधाम मंदिर में नववर्ष 2020 बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह के समय श्री सांई बाबा को 51 सुगनिधत द्रव्यों से महाभिषेक किया गया। उसके बाद रेशमी वस्त्रों से श्री सांई बाबा को सुसज्जित कर सांई यज्ञ किया गया। दोपहर के समय आयोजित हुए सांई भजन का शुभारंभ मंदिर के अध्यक्ष डा.पीडी गर्ग, सेवाराम एवं राधा गर्ग द्वारा किया गया। मशहूर गायिका सोनिया सैनी एवं भजन सम्राट सूफी गायक मनोज सांई एंड पार्टी द्वारा बाबा का गुणगान किया गया। देर शाम तक चले भजनों पर श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। इस अवसर पर अभिनव गर्ग, विजय कर्णवाल, चणिक अरोड़ा, हरीश गुलाटी, सुनील शर्मा, पंकज रोहिला, आंसू जैन, अमित चैरासिया, सतीश सेठी, राज अग्रवाल, भावना अग्रवाल, राकेश सिंह, दीपक कपूर, सुनील गोयल आदि मौजूद रहे।