सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अन्य जिलों में किये जा रहे धरने प्रदर्शन व जिले की शांति व्यवस्था का देखते हुए दो दिन के लिए नेट बंद कर दिये गये हैं। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि जो भी व्यक्ति अफवाह फैलायेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण न फैलायें। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। जिले में धारा 144 लागू है। इसका उल्लंघन न करें।