सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके पर चैधरी राव कैसर सलीम ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल गंभीर है। गन्ने की पाती खेत में पडे़ होने के कारण गन्ने का कोया जमीन से बाहर नहीं निकल पा रहा है। खेत में पाती होने के कारण किसानो को गेहूं बोने में परेशानी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन फसलों के अवशेष का निदान बताये, अन्यथा किसान अपने तरीके से फसलों के अवशेष का निदान करेगा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव चैधरी धीर सिंह, राव शहजाद, हरपाल सिंह, राव जान मौहम्म्मद, नागर चैधरी, अर्जुन सिंह, धनवीर सिंह, राव इरफान आदि मौजूद रहे।