सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। गन्ना का दाम घोषित कराये जाने व उन्नाव में हुए किसानों पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में डीएम आॅफिस के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम ने कहा कि चीनी मिले चल चुकी हैं। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। किसानों को पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है, जबकि भुगतान 14 दिन के अंदर हो जाना चाहिए था। उन्होंने उन्नाव में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की भी निंदा की। डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा। इस दौरान प्रदेश महासचिव चैधरी धीर सिंह, प्रदेश सचिव राव इरफान, चैधरी विक्रांत, महावीर सिंह, धनवीर सिंह, हरपाल सिंह, ताहिर हसन आदि मौजूद रहे।