सहारनपुर। आर्य जाट समाज कल्याण समिति के आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक बुराई मृत्यु भोज, नशा खोरी पर अंकुश लगाने के साथ-साथ खचीर्ली शादी न किए जाने को अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
दिल्ली रोड पर समिति के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस अहलावत व मु.नगर जिलाध्यक्ष एमपी सिंह, भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज समाज नशा खोरी के जाल में फंसता जा रहा है और शादियां भी बहुत खचीर्ली हो गई। समाज अपनी परंपराओं को छोड़ आधुनिकता के जाल में फंसकर अपनी पहचान खोता जा रहा है, जो समाज में विघटन का कारण बन सकता है। इस दौरान समाज में मृत्यु भोज व नशा खोरी को समाप्त करने तथा खर्चीली शादियों पर रोक लगाये जाने पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। समारोह में मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।