राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। श्रीराम लीला सभा की ओर से रेलवे टी-टू कालोनी में नारद मोह व रावण वरदान का सफल मंचन किया गया। नारद की भूमिका में अमित व रावण का अली अहमद ने सजीव अभिनय किया। कुंभकर्ण के रूप में सुमित, विभिषण के रूप में डीके जादौन, विष्णु भगवान के रूप में नितिन वालिया ने अपने अभिनय से सभी हैरत में डाल दिया। इस अवसर पर अशोक छाबड़ा, जसबीर मोघा,सतपाल कालड़ा, सुरेंद्र मोघा, भरत कोहली, प्रमोद धीमान, संजय मल्होत्रा, बीबी राय, चेतन कौशिक, कमल मखीजा, मुकेश धनगर, दीपक मलिक, रवि पंवार, बब्बर जंग, अशोक कोहली, विमल मेहता आदि मौजूद रहे।