-26 नवंबर को गौवंश के ट्रेन से कटने पर लापरवाही मानते हुए किया गया निलंबित
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। पिछले 11 दिन पूर्व नानौता में ट्रेन से कटे गौवंश की गूंज लखनऊ है। जिसके चलते शासन द्वारा नानौता के पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
शासन के प्रमुख सचिव बीएल मीणा व अनुसचिव डा. प्रहलाद बरनवाल द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि नानौता पशुचिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार तोमर द्वारा अस्थाई गौवंश आश्रय केन्द्रो का निरिक्षण एंव गौवंश का स्वास्थय परीक्षण न किए जाने, आवारा गौवंशो को दाखिल कराएं जाने तथा कोई रूचि न लिए जाने के साथ ही साथ उच्चाधिकारियों की अवहेलना किए जाने आदि आरोपो के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन के दौरान निर्वाह भत्ते की धनराशि अद्र्ववेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी।
क्या था पूरा मामला -
गौरतलब है कि 26 नंवबर को नानौता रेलमार्ग पर सुबह के समय मालगाडी की चपेट में आकर दो गौवंश व शाम के समय अजमेर एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो गौवंश सहित कुल चार की मौत हो गई थी। जबकि दो से अधिक गौवंश गंभीर घायल हुए थे। इस घटना के बाद जिला प्रशासन में पूरी तरह से हडकंप मच गया था।
डीएम ने कारवाई को लेकर शासन को लिखा था पत्र -
इस प्रकरण के बाद सहारनपुर डीएम आलोक कुमार द्वारा 27 नवंबर को पशु चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार को लापरवाही का दोषी मानते हुए शासन को पत्र लिखा था। जिसके बाद शासन द्वारा 6 दिसंबर को मामले की जांच के दौरान चिकित्सक को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।