- ठगी की शिकार महिलाओं ने थाने पर दी ठगी करने की लिखित शिकायत
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। एक ठग ने बैंक से लोन दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर एक-दो नहीं बल्कि 61 महिलाओं के साथ धोखााधडी करते हुए 80 हजार रूपयो की रकम हडप कर ली। लेकिन काफी दिन बीतने के बाद लोन न होने पर जब पीडित महिलाएं अपने पैसे मांगने ठग के घर पंहुची तो पीडिताओं को गाली-गलौच करते हुए भगा दिया। पीडित महिलाओं ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
शामली जिले के थाना कांधला क्षेत्र के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता विरेन्द्र चैधरी के गांव जसाला निवासी पीडित महिलाएं अनिता पत्नि मांगेराम, सुरभी पत्नि हरिओम, नौरती पत्नि ओमबीर, नीलम पत्नि पूरण, पिंकी पत्नि शिवकुमार आदि महिलाएं सोमवार को नानौता थाने पंहुची। जहां उन्होनें बताया कि नानौता क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी हाल निवासी महाराणा प्रताप कालौनी ने करीब 61 महिलाओं को अलग-अलग बैंक से लोन दिलाने के बात कहते हुए सभी से करीब आठ माह पूर्व 80 हजार रूपए ठग लिए। लेकिन किसी का भी कोई लोन नहीं होने पर उनको इस ठग पर शक हुआ। जिसके बाद आज उक्त महिलाएं ठग युवक का पता निकालते-निकालते उसके नगर स्थित मकान पर दोपहर एक बजे पंहुची। पीडित महिलाओं का आरोप है कि जब हमने ठग युवक से अपने दिए हुए पैसे मांगे तो इसके द्वारा गंदी-गंदी गालियां देते हुए वहां से भगा दिया। पीडित महिलाओं ने इस मामले में थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। इस संबध में थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कडी कारवाई अमल में लाई जाएगी।