• Home
  • >
  • नानौता पुलिस ने किया ट्रान्सफार्मर चोरी की घटनाओं का खुलासा
  • Label

नानौता पुलिस ने किया ट्रान्सफार्मर चोरी की घटनाओं का खुलासा

CityWeb News
Wednesday, 22 January 2020 04:21 PM
Views 803

Share this on your social media network

-पिछले एक पखवाडे में दे चुके थे नानौता क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना पुलिस ने पिछले काफी समय से नानौता क्षेत्र में ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं पकडे गए चोरों के पास से चोरी में प्रयोग होने वाली एक स्कोर्पियो गाडी, ट्रांसफार्मर का सामान सहित दो तंमचे, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पकडे गए चोरों पर दर्जनभर से अधिक विद्युत चोरी के मुकद्में दर्ज है।
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र बताया कि थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को सूचना मिली कि गाडी में सवार कुछ संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र के सोनाअर्जुनपुर रेलवे अंडरपास के पास देखे जा रहे है। जिसके बाद एसओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसआई कुंवरपाल सिंह, जयसिंह भाटी, एसआई अजयवीरसिंह, कांस्टेबल गौरव त्यागी, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार आदि ने घेराबंदी करते हुए रात्रि करीब 9ः15 बजे पांच चोरों सचिन पुत्र ऋषिपाल निवासी नाजिरपुरा, गौरव पुत्र सतीश, अनुज पुत्र कंवरसिंह, आसकिरण पुत्र सूरतपाल निवासीगण तेलीपुरा थाना रामपुर मनिहारान व मोहन पुत्र ब्रहमनाथ निवासी दिनारपुर थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया हैं
क्या बरामद हुआ चोरों से-
थाना पुलिस को इन पांचों के पास से दो तंमचे 315 बोर मय 04 कारतूस जिंदा, एक स्कोर्पियो गाडी नं- एचआर 61- 5754, 30लीटर ट्रांसफार्मर का तेल, तांबे का 50 किलो तार, 12 किलो कोयल की पत्ती, 70 किलो पत्ती लोहा, ट्रांसफार्मर खोलने के काफी मात्रा में उपकरण बरामद हुए।
ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं कबूली-
पकडे गए पंाचों चोरों ने बताया कि उनके द्वारा 28-29 दिसंबर की रात्रि नानौता क्षेत्र के गांव ठसका में तथा 12-13 जनवरी की रात्रि गांव खुडाना में ट्रांसफार्मर के सामान की चोरी की गई थी। चोरी किए गए सामान को वो मुज्जफ्फरनगर में जाकर बेचने का काम करते थे।
चोरों पर कहां-कहां मुकद्में दर्ज-
पकडे गए पांचों चोरों के खिलाफ नानौता, रामपुर मनिहारान, गागलहेडी, तीतरो, नकुड, गढीपुख्ता, गंगोह थानों पर करीब 13 से अधिक विद्युत अधिनियम के तहत चोरी के मुकद्मे दर्ज है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web