अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना पुलिस ने छापामार कारवाई करते हुए ग्राम पांडुखेडी के जंगल से शराब की कसीदगी करते हुए एक तस्कर को शराब भट्टी व अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना एसआई मनोज राठी व अजयवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कारवाई करते हुए गांव पांडुखेडी निवासी अशोक पुत्र अरविन्द को 40 लीटर कच्ची शराब सहित पकडा है। पकडे गए शराब तस्कर के पास से 100 लीटर शराब लाहन जिसे मौके पर पुलिस द्वारा नष्ट किया गया है। इसके अलावा मौके से एक शराब भट्टी, ड्रम, जरीकैन व अन्य सामान बरामद हुआ है। थाना पुलिस ने पकडे गए शराब तस्कर को जेल भेज दिया है।