सहारनपुर। नानौता थाना पुलिस ने दो आरोपियों को तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करों द्वारा कन्टेनर व इनोवा गाड़ी से ले जायी जा रही 605 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की कीमत 40 लाख रूपये बतायी जा रही है। शामली-सहारनपुर रोड पर जंधेड़ी नहर के पास रात्रि करीब ढाई बजे नानौता पुलिस ने वहां से गुजर रहे एक कन्टेनर व इनोवा कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें करीब 605 पेटी अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये। इस दौरान पुलिस ने सादिक पुत्र अब्बास निवासी कैराना तथा मौहम्मद मन्नान पुत्र खलील निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ। आरोपियो ने अपने फरार साथियों के नाम गोपाल शर्मा व गोलू दोनों निवासी जगाधरी हरियाणा बताये। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।