सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना पुलिस ने एक युवक को तंमचो व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना एसआई संदीप कुमार ने विपिन पुत्र नाथीराम निवासी कस्बा- नानौता को गांव खुडाना के जंगल से 12 बोर तंमचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।