- पुलिस पर तस्करों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में तीन को पकडा
- गौतस्करों से कटान के औजारों सहित तंमचा, कारतूस भी मिले
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। गौवंश को पिकअप गाडी में कटान के लिए ले जा रहे गौतस्करों के साथ थाना पुलिस की हुई मुठभेड में तीन तस्कर तंमचे व कारतूस व गौवंश से लदी गाडी के साथ गिरफ्तार कर लिए गए जबकि तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठा पुलिस पर फायर झौंकते हुए फरार हो गए। पकडे गए तस्करों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान क्षेत्र में हुई पशु चोरी की घटनाओं को करना कबूला है।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में एंव एसपी देहात और सीओ गंगोह के पर्यवेक्षण अनुसार रविवार की सुबह पुलिस गश्त के दौरान एक सूचना मिली कि कुछ गौतस्कर पिकअप गाडी में गौवंश को गौकशी के लिए ले जा रहे है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एसएसआई मनोज कुमार राठी, कंुवरपाल सिंह, एसआई संदीप कुमार, कांस्टेबल ज्ञानवीर, मनोज कुमार, वीरपाल, कपिल कुमार सहित गंगोह रोड पर पीछा किया गया। जहां सुबह करीब 4 बजे गौतस्करों की घेराबंदी की गई। इस दौरान तस्करों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर झौंक दिए गए। जवाबी फायरिंग पुलिस द्वारा भी की गई। मुठभेड के दौरान इंतजार पुत्र युसूफ गांव छिछरौली, गुलबहार पुत्र जिंदाहसन गांव आभा थाना नानौता अहसान पुत्र नूरहसन निवासी पीरमाजरा थाना गंगोह, सहारनपुर मय एक तंमचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, एक खोखा, गौकशी के उपकरणों दो छूर्रेें, एक कुल्हाडी व दो जिंदा गौवंश से लदी एक पिकअप गाडी - यूपी11बीटी- 1710 व पूर्व पशु चोरी किए गए के 9500 रूपए बरामद हुए।
फरार हुए गौतस्कर -
थानाध्यक्ष के मुताबिक अंधेरे का फायदा उठाकर गौतस्कर सादा पुत्र सईद निवासी पीपलतला थाना रामपुर मनिहारान, कुर्बान पुत्र इकबाल निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह, सहारनपुर व एक अज्ञात पुलिस पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गए।
गौतस्करों ने कबूली चोरी की घटनाएं -
पकडे गए गौतस्करों ने बताया कि वह काफी समय से गौवंश कटान व पशुचोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे है। पिछले एक सप्ताह के अंदर नानौता क्षेत्र में चार अलग-अलग किसानों के पशुओं की चोरी हो गई थी। जिसको उनके द्वारा ही किया गया था। जिन्हें उनके द्वारा बेच दिया गया था। बेचे गए पशुओं की कुछ रकम 9500 रूपए उनसे बरामद हुई है। जबकि बाकी रकम फरार तस्करों पर बताई जा रही है।
आपराधिक इतिहास रहा है गौतस्करों का -
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पकडे गए अहसान पर लूट व चोरी के, इंतजार पर 2 पशुचोरी के, फरार अभियुक्त सादा कुरैशी पर लूट व चोरी के करीब 12 मुकद्मे तथा कुर्बान पर 4 से अधिक लूट व चोरी के आपराधिक संगीन धाराओं में अलग-अलग जिलों में मुकद्में दर्ज है।