-27 दिसंबर रात्रि 10 बजे से 28 दिसंबर सुबह 10 बजे तक यातायात रहेगा बंद
-उत्तर रेलवे के शामली कार्यालय ने जारी किए निर्देश
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर के नानौता-बडगांव के बीच पडने वाले रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते 12 घंटे यातायात प्रभावित रहेगा।
सोमवार को उत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, शामली कार्यालय से प्रेषित विज्ञप्ति में कहा गया कि रेलवे स्टेशन नानौता से रामपुर मार्ग के बीच पडने वाले किमी.- 120/0 में फाटक संख्या -117स्पेशल (नानौता चीनी मिल फाटक) पर आगामी 27 दिसंबर रात्रि 10 बजे से 28 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक रेलवे फाटक पूर्णतया बंद रहेगा। इस दौरान रेलवे द्वारा उक्त रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके चलते यातायात भी बंद रहेगा।