शहर में लोगों के स्वास्थय जांच के लिए चलायी जायेगी स्मार्ट हेल्थ मोबाइल वैन
सहारनपुर। शहर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी ये है कि जल्दी ही सहारनपुर का कंपनी बाग आपके सामने एक भव्य और खूबसूरत शक्ल के साथ सामने आयेगा। कंपनी बाग में काफी कुछ नये सिरे से सुसज्जित करने के अलावा उसमें फव्वारे, तितली पार्क, नाना-नानी पार्क, वाकिंग पाथ वे और भव्य पार्क आदि बनाये जायेंगे। मंडलायुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय में हुई स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड की बैठक में मंडलायुक्त के अलावा बार्ड के अन्य डारेक्टरों में पूर्व कमिश्नर आर पी शुक्ल, हरियाणा सरकार के पूर्व टाउन प्लानर सुरजीत सिंह, सुशील पुंडीर, मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, एडीएम प्रशासन एस बी सिंह व एडीएम न्यायिक शैरी के अलावा हैडिल, जलनिगम व पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता आदि शामिल रहे। स्मार्ट सिटी की पूर्व प्रस्तावित परियोजनाओं में कुछ नयी परियोजनाओं को भी शामिल किया गया है। डारेक्टर सुशील पुंडीर के सुझाव पर शहर के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव पास किया गया। इन सुझावों में उक्त के अलावा शहर में स्मार्ट हेल्थ मोबाइल वैन के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गयी। ये मोबाइल शहर में स्थान स्थान पर पहुंचेगी जहां लोग अपनी स्वास्थय जांच करा सकेंगे। हर घर का एक डिजीटल एड्रेस भी होगा, इसकी भी कवायद जल्द शुरु कर दी जायेगी। बैठक में जुबली पार्क में मल्टीलेवल कार पार्किंग के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक रुप से स्वीकृत किया गया। अंबाला रोड स्थित बस स्टैंड को भी वहां से शिफ्ट कर वहां भी मल्टीलेवल कार पार्किंग आदि का निर्माण कराने का प्रस्ताव है। दिल्ली रोड पर एक खूबसूरत जलाशय निर्माण को भी मंजूरी दी गयी। पीएमसी सड़कों की डीपीआर प्रस्तुत की गयी जिसे कुछ संशोधन के साथ पुनः प्रस्तुत करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त जिस कमांड कन्ट्रोल सेंटर की डिमांग शासन द्वारा पूर्व में स्वीकृत कर दी गयी थी उसे बोर्ड द्वारा भी अनुमोदित कर दिया गया। व्यापारियों की सुविधा के लिए इनक्यूबेशन सेंटर को भी स्वीकृति दी गयी। मेयर संजीव वालिया ने स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्थाओं से कार्य में तेजी लाने की बात कही। मंडलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि कार्य में तेजी लायी जाए ताकि धरातल पर लोगों को सहारनपुर स्मार्ट सिटी के रुप में होता हुआ दिखाई दे। पूर्व कमिश्नर आर पी शुक्ल ने कहा कि दिसंबर महीने तक कुछ काम ऐसे हो जाने चाहिए जिससे शहर के लोगों को अहसास हो सके कि सहारनपुर वास्तव में स्मार्ट सिटी बन रहा है।