सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी.के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी देहात विद्यासागर मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड यतेंद्र नागर के दिशा निर्देशन में नकुड कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने टीम के साथ मिलकर एक वांछित अभियुक्त सौरभ पुत्र नरेंद्र निवासी पदम नगली थाना नकुड जनपद सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर आज सुबह बस स्टैंड नकुड से गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त दहेज अधिनियम में वांछित चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।