सुरेंद्र अरोड़ा।
अबेहटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी निर्देशानुसार अपराधियों को पकड़ने के चलाए जा रहे अभियान में नकुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमे वांछित चल रहे अभियुक्त रिंकू उर्फ शंकर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी जन्धेडी थाना रामपुर मनिहारान को नकुड़ बस स्टैंड से पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के चलाए जाए रहे अभियान मे रिकू उर्फ शंकर के विरूद्ध धारा 363/ 367/ 323/ 120 बी/ 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसमें करीब 4 माह से रिंकू उर्फ शंकर फरार चल रहा था। आरोपी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।