सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। एस.एस.पी दिनेश कुमार पी. के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी देहात विद्यासागर मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड यतेंद्र नागर के दिशा निर्देशन में नकुड थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में एस.एस.आई सतीश कुमार ने कॉन्स्टेबल अरुण कुमार,कॉन्स्टेबल सोनू कुमार व होमगार्ड धर्म सिंह के साथ 20 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गांव छापुर के पास एक व्यक्ति के साथ हुई लूट के मामले में वांछित चल रहे फुरकान उर्फ बिल्लू उर्फ बैंगन पुत्र रियासत निवासी ग्राम मोहनपुरा उर्फ मैनपुरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई स्कूटी की आरसी व इंश्योरेंस भी बरामद लिये है.बताते चलें की 20 दिसंबर को छापुर के पास चकरोड पर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से एक स्कूटी,उसके जूते,पर्स,आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस व 50,000 रुपये लूट लिए थे। घटना का खुलासा करते हुए नकुड़ पुलिस दो अभियुक्तों को पहले ही जेल भेज चुकी है।